Ind Vs Nz 2nd T20 : सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा का जलवा, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
माउंट मानगानुई। भारत ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 65 रन से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
A convincing victory for #TeamIndia as they beat New Zealand by 65 runs with 7 deliveries to spare.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
India lead the series 1-0.
Scorecard - https://t.co/mIKkpD4WmZ #NZvIND pic.twitter.com/BQXGGGgbx5
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था। उनके अलावा सबसे ज्यादा 36 रन ईशान किशन ने बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड 126 रन पर ऑल-आउट हो गई। सबसे ज्यादा 4 विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन ने 52 बॉल पर 61 रन बनाए।
आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक भी पूरी की। यह उनके टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
वर्ल्ड कप में खराब ओपनिंग बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रही भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में फिर निराशा देखने को मिली। टीम इंडिया ने इस मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन को ओपनिंग करने भेजा, लेकिन दोनों कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। वहीं, ईशान ने 31 बॉल तो खेली पर उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले।
TAKE A BOW! 🙌
— ICC (@ICC) November 20, 2022
Suryakumar Yadav brings up his second T20I hundred 💥
Watch the #NZvIND series live on https://t.co/MHHfZPyHf9 (in select regions) 📺 pic.twitter.com/nfullD65Ww
11.jpg)
भारतीय पारी के आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक भी पूरी की। यह उनके टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
वर्ल्ड कप में खराब ओपनिंग बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रही भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में फिर निराशा देखने को मिली। टीम इंडिया ने इस मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन को ओपनिंग करने भेजा, लेकिन दोनों कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। वहीं, ईशान ने 31 बॉल तो खेली पर उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले।
2ND T20I. 13.3: Ish Sodhi to Suryakumar Yadav 4 runs, India 116/3 https://t.co/mIKkpCMN8R #NZvIND
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
भारतीय टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत के बाद अब ईशान किशन आउट हो गए हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला।
India have lost both openers, scoring 75 runs at the halfway mark 💫
— ICC (@ICC) November 20, 2022
Watch the #NZvIND series live on https://t.co/MHHfZPQi6H (in select regions) 📺 pic.twitter.com/hPTSxrJx2r
After 10 overs, #TeamIndia are 75/2
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
Live - https://t.co/OvmynDiyd8 #NZvIND pic.twitter.com/nJJU8g0bQ6
बारिश रुकने के बाद फिर शुरू हुआ मैच
बारिश के कारण 26 मिनट तक खेल रूकने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरा टी20 मैच शुरू हो गया। टीम इंडिया का स्कोर अब 7 ओवर में 51 रन पर एक विकेट है। बारिश थमते ही ईशान किशन को जीवनदान मिला और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया।
बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है। 6.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन है। ईशान किशन 22 गेंदों में 28 और सूर्यकुमार पांच गेंदों में छह रन बनाकर खेल रहे हैं। बारिश बहुत तेज़ नहीं है और मैच जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
ऋषभ पंत का गिरा विकेट
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन हो गया है। टीम इंडिया के लिए अब ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं।
2ND T20I. 6.2: James Neesham to Ishan Kishan 4 runs, India 50/1 https://t.co/mIKkpD4WmZ #NZvIND
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
भारतीय टीम ने शुरू की बैटिंग
दूसरे टी20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी है।
जब आपको भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो यह हमेशा अच्छा मौका होता है।" भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "एक पूरा 20 ओवर का खेल रोमांचक है। हमें अभी भी परिस्थितियों का आकलन करने और यह देखने की जरूरत है कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है। अगर विकेट आपकी मदद नहीं करता है, और आप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और विकेट खो देते हैं।
New Zealand have won the toss and elect to bowl first in the 2nd T20I against #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
Follow all the LIVE updates here - https://t.co/OvmynDiyd8 #NZvIND pic.twitter.com/fkE2y9nbLl
अगर बारिश न हो तो आप मुश्किल स्थिति में फंस सकते हैं। हम स्थिति का आकलन करेंगे और अगर बारिश होती है तो हम योजना में बदलाव करेंगे। मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर आप आते हैं तो गति या उछाल से आपको कोई फर्क पड़ता है। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे निपटने का कौशल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय प्लेइंग-11 : ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लोकी फर्ग्यूसन शादाब
ये भी पढ़ें:- चेतेश्वर पुजारा को मिला अर्जुन पुरस्कार, ट्वीट कर कही ये बात
