Ind Vs Nz 2nd T20 : सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा का जलवा, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

माउंट मानगानुई। भारत ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 65 रन से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था। उनके अलावा सबसे ज्यादा 36 रन ईशान किशन ने बनाए।

जवाब में न्यूजीलैंड 126 रन पर ऑल-आउट हो गई। सबसे ज्यादा 4 विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन ने 52 बॉल पर 61 रन बनाए।

आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक भी पूरी की। यह उनके टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।

वर्ल्ड कप में खराब ओपनिंग बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रही भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में फिर निराशा देखने को मिली। टीम इंडिया ने इस मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन को ओपनिंग करने भेजा, लेकिन दोनों कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। वहीं, ईशान ने 31 बॉल तो खेली पर उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले।

 

Add a heading (2)

भारतीय पारी के आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक भी पूरी की। यह उनके टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।

वर्ल्ड कप में खराब ओपनिंग बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रही भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में फिर निराशा देखने को मिली। टीम इंडिया ने इस मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन को ओपनिंग करने भेजा, लेकिन दोनों कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। वहीं, ईशान ने 31 बॉल तो खेली पर उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले।

भारतीय टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं।  ऋषभ पंत के बाद अब ईशान किशन आउट हो गए हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला।

बारिश रुकने के बाद फिर शुरू हुआ मैच 
बारिश के कारण 26 मिनट तक खेल रूकने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरा टी20 मैच शुरू हो गया। टीम इंडिया का स्कोर अब 7 ओवर में 51 रन पर एक विकेट है। बारिश थमते ही ईशान किशन को जीवनदान मिला और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया। 

 बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है। 6.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन है। ईशान किशन 22 गेंदों में 28 और सूर्यकुमार पांच गेंदों में छह रन बनाकर खेल रहे हैं। बारिश बहुत तेज़ नहीं है और मैच जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

ऋषभ पंत का गिरा विकेट
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन हो गया है। टीम इंडिया के लिए अब ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारतीय टीम ने शुरू की बैटिंग 

दूसरे टी20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी है। 

 जब आपको भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो यह हमेशा अच्छा मौका होता है।" भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "एक पूरा 20 ओवर का खेल रोमांचक है। हमें अभी भी परिस्थितियों का आकलन करने और यह देखने की जरूरत है कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है। अगर विकेट आपकी मदद नहीं करता है, और आप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और विकेट खो देते हैं। 

अगर बारिश न हो तो आप मुश्किल स्थिति में फंस सकते हैं। हम स्थिति का आकलन करेंगे और अगर बारिश होती है तो हम योजना में बदलाव करेंगे। मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर आप आते हैं तो गति या उछाल से आपको कोई फर्क पड़ता है। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे निपटने का कौशल है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय प्लेइंग-11 : ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

न्यूजीलैंड प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लोकी फर्ग्यूसन शादाब

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे टी20I में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बल्लेबाज़ों में ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर व दीपक हुड्डा शामिल हैं। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर 5 गेंदबाज़ हैं।

ये भी पढ़ें:- चेतेश्वर पुजारा को मिला अर्जुन पुरस्कार, ट्वीट कर कही ये बात

संबंधित समाचार