Vijay Hazare Trophy 2022 : नारायण जगदीशन ने रचा इतिहास, लगातार पांच शतक जड़ इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
कमाल की फॉर्म में चल रहे नारायण जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के पहले रिलीज कर दिया है
नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने इतिहास रच दिया है। लिस्ट ए क्रिकेट में नारायण ने दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए लगातार पांचवा शतक जड़ दिया। ये नए नया कीर्तिमान है। लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई भी बल्लेबाज एक सीजन में पांच शतक नहीं लगा पाया है। एन जगदीशन ने इस मामले विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जगदीशन ने
विराट कोहली ने साल 2008-09 के सीजन लगातार चार शतक विजय हजारे ट्रॉफी में लगाए थे। इसके बाद साल 2020-2021 में पृथ्वी शॉ ने लगाातर चार शतक लगाए। साल 2021-2022 में रितुराज गायकवाड़ ने लगातार चार शतक लगाए थे। वहीं साल 2020 और 2021 में ही देवदत्त पडिक्कल ने भी चार शतक लगाने का काम किया था। जगदीशन इस रिकॉर्ड की बराबरी तो पहले ही कर चुके थे, अब उनका रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। यानी जगदीशन इस शतक के साथ ही दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लिस्ट ए के मैचों में पांच लगातार शतकीय पारी खेली है।
जगदीशन को सीएसके ने किया है रिलीज
कमाल की फॉर्म में चल रहे नारायण जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के पहले रिलीज कर दिया है। सभी की नजरें उन पर हैं। क्योंकि अगले ही महीने आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का भी आयोजन किया जाना है।
एन. नारायण की पिछली पांच पारियां
- बनाम आंध्र प्रदेश- 114*, 13 नवंबर
- बनाम छत्तीसगढ़- 107, 15 नवंबर
- बनाम गोवा- 168, 17 नवंबर
- बनाम हरियाणा- 128, 19 नवंबर
- बनाम अरुणाचल प्रदेश- 277, 21 नवंबर
ये भी पढे़ं : हट सकता है डेविड वार्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया आचार संहिता में बदलाव
