मैंने गटर का पानी पिया, शौचालय की बदबू को सूंघा : दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स के दिल की बात 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बिल गेट्स ने LinkedIn में लिखा कि मैंने वर्षों में कुछ अजीब बकवास किया है। मैंने जिमी फॉलन के साथ मल कीचड़ से पानी पिया, मानव मल के एक जार के साथ मंच साझा किया, और गड्ढे वाले शौचालय की गंध को सूंघा।

न्यूयॉर्क। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने विश्व शौचालय दिवस के मौके पर लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कई 'अजीब काम' किए हैं। गेट्स ने लिखा, मैंने इन वर्षों में...जिमी फॉलन (कॉमेडियन) के साथ गटर का पानी पीया, मानव मल का जार लेकर मंच पर गया और गड्ढे वाले शौचालय की बदबू को सूंघा।

बिल गेट्स ने LinkedIn में लिखा कि मैंने वर्षों में कुछ अजीब बकवास किया है। मैंने जिमी फॉलन के साथ मल कीचड़ से पानी पिया, मानव मल के एक जार के साथ मंच साझा किया, और गड्ढे वाले शौचालय की गंध को सूंघा।

0101

इन हरकतों से कुछ लोगों को हंसी भी आई, लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा लोगों को एक ऐसे मुद्दे के बारे में बताना रहा है जो 3.6 अरब लोगों को प्रभावित करता है, खराब स्वच्छता। दुनिया भर के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए धन्यवाद, हम नए समाधानों के करीब आ रहे हैं जो बीमारी और बीमारी को रोकेंगे।

ये भी पढ़ें : Donald Trump की Twitter पर वापसी, Elon Musk ने कर दिया ऐसा घटिया Post, आप भी देखिए वो Tweet

संबंधित समाचार