Donald Trump की Twitter पर वापसी, Elon Musk ने कर दिया ऐसा घटिया Post, आप भी देखिए वो Tweet

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मस्क ने टिप्पणी करते हुए कहा, हमें प्रलोभन में न ले जाएं। जो फोटो मस्क ने पोस्ट किया है उसमें कम आधुनिक कपड़ों में झुकी हुई एक युवती दिखाई दे रही है

कैलिफोर्निया। ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को ट्रोल करने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किया। मस्क की तस्वीर में यीशु को प्रार्थना करते और स्वर्ग की ओर देखते हुए दिखाया गया है। धार्मिक व्यक्ति को डोनाल्ड ट्रंप कहा गया था। मस्क ने टिप्पणी करते हुए कहा, हमें प्रलोभन में न ले जाएं। जो फोटो मस्क ने पोस्ट किया है उसमें कम आधुनिक कपड़ों में झुकी हुई एक युवती दिखाई दे रही है और उसके बदन पर ट्विटर का प्रतीक है।

देखिए एलन मस्क का ट्वीट



 

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने Twitter पर कराई Donald Trump ट्रंप की वापसी, पूर्व राष्ट्रपति बोले- मैं इंट्रेस्टेड नहीं

संबंधित समाचार