फिल्म 'छेल्लो शो' Netflix पर होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पान नलिन द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म नौ वर्षीय सिनेमा लड़के की है, क्योंकि वह अपने 35 मिमी सपनों की खोज में आकाश और पाताल एक कर देता है और उसे यह तनिक भी अंदाजा नहीं होता कि उसे किन कठनिइयों से गुजरना पड़ेगा।

मुम्बई। भारत में नेटफ्लिक्स ग्राहकों के लिए 95वें आस्कर अवार्ड में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘छेल्लो शो’ शुक्रवार (25 नवंबर) से उपलब्ध होगी। अंग्रेजी में ‘लास्ट फिल्म शो’ शीर्षक वाली गुजराती भाषा की फिल्म, 14 अक्टूबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें:-इस अरबपति बिजनेसमैन के प्यार में पड़ीं पूर्व  मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar, रह रहीं लिव-इन में

पान नलिन द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म नौ वर्षीय सिनेमा लड़के की है, क्योंकि वह अपने 35 मिमी सपनों की खोज में आकाश और पाताल एक कर देता है और उसे यह तनिक भी अंदाजा नहीं होता कि उसे किन कठनिइयों से गुजरना पड़ेगा। नलिन ने कहा कि वह नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करके खुश हैं जिससे फिल्म को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें:-Concert के बाद पूरी तरह से चली गई थी Shreya Ghoshal की आवाज... लिखीं इमोशनल पोस्ट

संबंधित समाचार