शाहजहांपुर: जमीन के विवाद में चाचा की लाठियों से पीटकर हत्या, चार भतीजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सोमवार की सुबह खेत पर हुआ विवाद, एसपी ने किया मौका मुआयना

थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव छकड़ापुर में जमीन के विवाद में 43 वर्षीय रामबहोरन को उनके भतीजों ने लाठी से तब तक पीटा, जब तक वे बेदम नहीं हो गए।

मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव छकड़ापुर में जमीन के विवाद में 43 वर्षीय रामबहोरन को उनके भतीजों ने लाठी से तब तक पीटा, जब तक वे बेदम नहीं हो गए। मृतक के भाई बैकुंठ नाथ यादव ने बताया कि वे उन्हें मरा समझकर छोड़ गए। सूचना पर पहुंचने परिजन उन्हें लादकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चार भतीजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी एस. आनंद ने मौका मुआयना कर अभियुक्तों के गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें-  शाहजहांपुर: ब्राम्हण समाज के चिंतन शिविर में राजनीतिक भागीदारी की उठी मांग

थाना क्षेत्र के गांव छकड़ापुर निवासी रामबहोरन यादव अपने खेत पर नींव भरवाई थी। खेत से मिला हुआ चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह यादव का खेत है। विवाद की शुरुआत रविवार की दोपहर से उस वक्त हुई जब राम बहोरन अपने खेत पर भैंस बांध रहे थे। इसी दौरान उनके भतीजे ओमेंद्र, देवेंद्र, धमेंद्र व शिवओम उसके मकान की नींव के पास मेड़ काटने लगे। आरोप लगाया कि चाचा ने उनकी जमीन भी घेरकर मकान की नींव भर रखी है। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई की नौबत आ गई थी, लेकिन परिजनों ने समझाकर शांत करा दिया था। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे राम बहोरन खेत पर भैंस बांध रहे थे।

इस दौरान उसके चारों भतीजे लाठी और डंडे लेकर खेत पर आ गए और उनसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर भतीजों ने चाचा को लाठी और डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। शोर शराब होने पर राम बहोरन के परिवार वाले पहुंच गए। उधर आरोपी भतीजे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आनन फानन रामबहोरन को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी धमेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जानकारी दी। एसपी एस. आनंद और सीओ तिलहर बीएस वीर सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक राम बहोरन के परिवार वालों से घटना के बारे में जानकारी की।

खेत में मकान बनाने के लिए नींव भरवाने से विवाद शुरू हुआ था। भतीजों को कहना था कि उनकी जमीन दबा ली गई है। इसी वजह से उन्होंने नींव से सटाकर मेड़बंदी की, जिसे तोड़ने के कारण विवाद बढ़ गया और चाचा को ही मार डाला। मृतक के भाई वैकुंठनाथ ने भतीजे ओमेंद्र, देवेंद्र, धमेंद्र, शिवओम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। साथ ही थाना प्रभारी को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं-एस. आनंद, एसपी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाइक से टकराकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार