शाहजहांपुर: ब्राम्हण समाज के चिंतन शिविर में राजनीतिक भागीदारी की उठी मांग
शाहजहांपुर, अमृत विचार। ब्राह्मण राजनीतिक चिंतन शिविर में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए नगर निकाय चुनावों में ब्राह्मणों की हिस्सेदारी और भागीदारी पर चर्चा की गई। महानगर में नगर निगम के मेयर पद से लेकर पार्षदों के पदों तक योग्य ब्राह्मणों को चुनाव में उतारकर उन्हें कंधे से कंधा मिलाकर हर तरह सफल बनाने के लिए सभी ने एक स्वर में सहयोग करने की बात कही।
उत्तर प्रदेश ब्राह्मण समाज की ओर से जनपद के पुवायां रोड स्थित आरएलडी पब्लिक स्कूल में राजनीतिक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय पाठक ने पूर्वजों से लेकर वर्तमान परिदृश्य तक पर चर्चा करते हुए कहा कि ब्राह्मणों ने सदैव देशहित के साथ-साथ सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास किया है और आज भी सभी वर्गों को साथ लेकर ब्राह्मण अग्रणी भूमिका में रहकर देश हित और राष्ट्र हित की बात करता है।
आयोजक अवधेश दीक्षित ने कहा कि ब्राह्मणों को अपने संस्कार और अपने कर्मों के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। कहा कि ब्राह्मणों को अपने हक की आवाज बुलंद करने के साथ ही एकजुट होने की आवश्यकता है। युवा नेता राजकमल बाजपेई ने कि अब समय आ गया है, जब ब्राह्मण एक मंच पर आकर सहयोग की भावना से युवाओं को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
डॉ. सोमशेखर दीक्षित ने कहा कि आज ब्राह्मणों के हित की बात करने वाला कोई नहीं है, जब कहीं ब्राह्मण कोई आगे बढ़ता है तो उसे आगे बढ़ाने की बजाय पीछे खींचा जाता है। ब्राह्मणों को लोग तेजपात के पत्ते की तरह इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं, जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश का ब्राह्मण जाग चुका है और अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी और भागीदारी के लिए एकजुट हो रहा है।
प्रदेश महामंत्री हरिशरण बाजपेई ने कहा कि जल्द ही महानगर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में ब्राह्मणों की अग्रणी भूमिका में समाज के अन्य वर्गों को भी साथ में लेकर एक वृहद आयोजन किया जाएगा। अंत में संस्थापक पंडित राजाराम मिश्रा ने कहा कि नगर निकायों के चुनावों में ब्राह्मणों की अनदेखी राजनीतिक दलों को भारी पड़ सकती है। शिविर में दीपक शर्मा विनय शर्मा, सुमित चतुर्वेदी, जगदंबा मिश्रा, बृजेश मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, डॉ. दीपा दिक्षित, गीता त्रिवेदी, उज्जवला मिश्रा आदि ने सहभागिता की।
