शाहजहांपुर: बाइक से टकराकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बाइक छोड़ भाग निकला चालक
बदायूं रोड पर घर के बाहर खेल रहा बालक बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला। आनन फानन बालक
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बदायूं रोड पर घर के बाहर खेल रहा बालक बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला। आनन फानन बालक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आठ माह से सऊदी में फंसा शव, वतन वापसी में पेंच, बेटे का चेहरा देखने को तड़प रही मां
थाना कलान के गांव निकुरा निवासी तेजपाल का मकान बदायूं रोड पर बना है। रविवार को दिन 11 बजे उनका बेटा 12 वर्षीय श्यामवीर घर के बाहर खेल रहा था। तीवग्रति से आ रही बाइक के चपेट में आने से उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने शोर मचाया तो बाइक सवार के पीछे दौड़े तो बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। तेजपाल घायल बेटे को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर आया। जहां डाक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया।
घायल बाल की उपचार के दौरान शाम को मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक श्यामवीर पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। उसकी मां का नाम नीलम है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ब्राम्हण समाज के चिंतन शिविर में राजनीतिक भागीदारी की उठी मांग
