तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के खाने का Video, BJP बोली- VVIP मजा…नॉट सजा

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

जबकि सत्येंद्र जैन की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है कि उन्होंने 6 महीने से अन्न का एक भी दाना नहीं खाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज कराने वाले वीडियो के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन खाना खाते हुए नजर आ रहा हैं। दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन को जेल में होटल से लाया खाना सर्व किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन अपने सेल में बड़े आराम से खाना खा रहे हैं। 

जबकि सत्येंद्र जैन की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है कि उन्होंने 6 महीने से अन्न का एक भी दाना नहीं खाया है। उनका वजन 28 किलो कम हो गया है। तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है।


भाजपा ने कहा- सत्येंद्र जैन जेल को शानदार खाना परोसा जा रहा है। केजरीवाल ने VIP मजे की व्यवस्था निश्चित कर रखी है। ऐसा लग रहा है कि वो जेल में नहीं, बल्कि रिसॉर्ट में मजे ले रहे हैं।

दरअसल जैन धर्म के मुताबिक बिना मंदिर जाकर पूजा किए पका हुआ खाना नहीं खा सकते, वो सिर्फ फलों और कच्ची सब्जियों पर ही निर्भर हैं। उसे भी तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। उनका 28 किलो वजन घट गया है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन से मामले में रिपोर्ट मांगी थी आज फैसला सुनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जेल में जेल के नियम होते हैं मनीष सिसोदिया के घर के नियम नहीं। जेल के प्रबंधन की जो व्यवस्थाएं हैं वह जेल की नियमावली से चलती हैं। फुटेज देखकर लग रहा है कि इनका खुद का स्टाफ है। (मनीष) सिसोदिया नियमावली पढ़ लें, पता नहीं अगली खातिर किसकी होनी है।  

ये भी पढ़ें : Video : फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, रेप का आरोपी कर रहा था तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज,  BJP का बड़ा दावा

 

संबंधित समाचार