Video : फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, रेप का आरोपी कर रहा था तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज, BJP का बड़ा दावा
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर दावा किया है कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रिंकू रेप का आरोपी है।
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी देने के मामले में अब एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अब इस मामले में बीजेपी ने एक और दावा किया है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर दावा किया है कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रिंकू रेप का आरोपी है। उन्होंने लिखा किया रिंकू पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी है। तो यह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि एक बलात्कारी था जो सत्येंद्र जैन को मालिश कर रहा था! यह वाकई चौंका देने वाला... केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इसका बचाव क्यों किया और फिजियोथेरेपिस्ट का अपमान क्यों किया।
Thanks Arvind Kejriwal
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 22, 2022
Under you Hawalabaaz Satyendra becomes Kattar Imandaar
Potential rapist becomes physiotherapist ! Maalish becomes physiotherapy!
Tihar becomes Thailand
Sazaa becomes Maalish & Mazaa
Sack Satyendra Jain now! And stop defending corruption therapy pic.twitter.com/1Djrxvavse
Rape accused Rinku was giving massage to Satyendra Jain
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 22, 2022
Rinku
Accused under Pocso and IPC 376
So it was not a physiotherapist but a rapist who was giving maalish to Satyendra Jain! Shocking
Kejriwal must answer why he defended this and insulted physiotherapists pic.twitter.com/8bBE4fLTFU
वहीं अल्का लांबा ने ट्वीट किया-डूब मरो केजरीवाल-बच्चियों के बलात्कारियों से जेल में बंद अपने नेताओं की मालिश करवाओगे, फिर बड़ी बेशर्मी से उनके बचाव तुम उतर आओगे।
जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला मालिशिया कैदी रिंकू है। वह एक बलात्कार के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO अधिनियम की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप लगाया गया है। वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है:तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्र.@ArvindKejriwal pic.twitter.com/svve5gTFDz
— Alka Lamba (@LambaAlka) November 22, 2022
डूब मरो केजरीवाल - बच्चियों के बलात्कारियों से जेल में बंद अपने नेताओं की मालिश करवाओगे, फिर बड़ी बेशर्मी से उनके बचाव में तुम उतर आओगे.. @ArvindKejriwal @msisodia https://t.co/oo32uHJEIj
— Alka Lamba (@LambaAlka) November 22, 2022
बता दें कि बीते दिनों तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि एक व्यक्ति सत्येंद्र जैन के दोनों पैरों, पीठ और सिर की मालिश कर रहा है। इसी वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था।
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री और इस समय तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का ये हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस सीसीटीवी वीडियो में जेल के अंदर सत्येंद्र जैन मसाज करवाते नज़र आ रहे हैं। जेल के सेल में लगे CCTV में सत्येंद्र जैन की मसाज की तस्वीरें कैद हैं। pic.twitter.com/Lphh7VYqUw
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 19, 2022
वहीं सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो वायरल होने पर आम आदमी पार्टी ने उनका यह कहते हुए बचाव किया था कि सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी में तकलीफ है। उनकी दो बार सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी लेने की सलाह दी थी। वीडियो लीक होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने को लेकर ईडी की शिकायत राउज एवेन्यू कोर्ट में की थी। कोर्ट के नोटिस पर आज ईडी को जवाब देना है।
ये भी पढ़ें : Video: तिहाड़ जेल में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज!, AAP बोली- तबियत नासाज, BJP ने लिया आड़े हाथ
