केंद्र और राज्य सरकारें मेंगलुरु विस्फोट पर गंभीरता से कर रहीं हैं विचार: गोपालैया

केंद्र और राज्य सरकारें मेंगलुरु विस्फोट पर गंभीरता से कर रहीं हैं विचार: गोपालैया

कर्नाटक। कर्नाटक के आबकारी मंत्री के. गोपालैया ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने मेंगलुरु में हुए कुक्कर बम विस्फोट मामले को गंभीरता से लिया है तथा इस पर विचार कर रही है। श्री गोपालैया ने कहा कि ईश्वर की कृपा से इस घटना का तुरंत पता चल गया। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

उन्होंने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री आते हैं, उसी दिन एक जबरदस्त धमाका होता है। हम सभी हैरान हैं कि आखिर क्या करने की योजना थी। इस घटना की जमीनी स्तर से जांच की जा रही है।

उन्होने कहा कि पुलिस यह पता लगाएगी कि कौन शामिल है और किसने आश्रय दिया है। राज्य के मंत्री ने दोहराया,“केंद्र और राज्य सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। साथ ही इस बात का भी पता लगाने का काम किया जाएगा कि इस घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है। 

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में विस चुनाव की तैयारी शुरू, निर्वाचन आयोग ने की बैठक