Lachit Diwas: PM Modi ने ‘लचित दिवस’ पर लचित बरफुकान को श्रद्धंजलि की अर्पित 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लचित दिवस के अवसर पर पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बरफुकान को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने लोगों की भलाई को हर चीज से ऊपर रखा। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, लचित दिवस की शुभकामनाएं। यह लचित दिवस विशेष है क्योंकि हम महान लचित बोरफुकान की 400 वीं जयंती मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: सांबा में ड्रोन से गिराई गई IED, पांच लाख रुपए की नकदी बरामद, किसकी साजिश ?

उन्होंने कहा, वह अद्वितीय साहस के प्रतीक थे। उन्होंने लोगों की भलाई को हर चीज से ऊपर रखा। साथ ही वह एक न्यायप्रिय और दूरदर्शी नेता भी थे। लचित बरफुकान असम के पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक सेनापति थे। 

सरायघाट के 1671 के युद्ध में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें पहचाना जाता है, जिसमें मुगल सेना का असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया गया था। इस विजय की याद में असम में 24 नवंबर को लचित दिवस मनाया जाता है। सरायघाट का युद्ध गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तटों पर लड़ा गया था।

ये भी पढ़ें - सभी गांवों को सशक्त बनाने की योजना पर काम कर रही अरुणाचल सरकार : CM खांडू 

संबंधित समाचार