बोम्मई के बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगा महाराष्ट्रः अजीत पवार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बैठक में भाग लेने से पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में अजीत पवार ने कहा कि बोम्मई सांगली जिले के जाट तालुका और महाराष्ट्र के अक्कलकोट के गांवों पर दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि उन्हें ऐसे बयान देना तुरंत बंद करना चाहिए। उनका बयान निंदनीय है और शरद पवार ने इसकी निंदा की हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्जा किया माफ: गहलोत

उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। अजित ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा मांग करने के लिए केवल अब सिर्फ मुंबई बची है। उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और चेतावनी दी कि महाराष्ट्र इस तरह के बयानों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। 

ये भी पढ़ें- सावरकर के बारे में सवाल करने के बजाय शिवाजी पर अपना रुख स्पष्ट करे भाजपा: जयराम रमेश

संबंधित समाचार