अजमेर: पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ। अजमेर जिले के मसूदा उपखंड की ग्राम पंचायत सतवाड़िया में सरपंच पद के उपचुनाव के लिए आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतवाड़िया मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें - कोटा को कैटल-फ्री करने की कोशिशें लाने लगी रंग, अब सड़कों पर आवारा पशु नहीं विचरते

यहां त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। सरपंच उम्मीदवार भागचंद भील, महेंद्र भील एवं रतनलाल भील में टक्कर मानी जा रही है। यहां करीब चार हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। अजमेर जिले के जवाजा उपखंड की पंचायत समिति सदस्य के लिए जवाजा पंचायत वार्ड संख्या छह, सावर (केकड़ी) वार्ड संख्या चार तथा टाटगढ़ एवं मालातो की बेर में उपचुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा है।

इसी तरह अजमेर जिले की भिनाय पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बड़गांव, सोबड़ी व चापानेरी में वार्ड पंच के लिए मतदान हो रहा है। अजमेर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में जहां उपचुनाव है वहां आज सार्वजनिक अवकाश घोषित है। सायं पांच बजे तक चलने वाले मतदान के बाद 27 नवंबर रविवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक निजी स्कूल पाठ्यक्रम विवाद: अदालत ने रखा फैसला सुरक्षित 

संबंधित समाचार