असम: कोकराझार को ई-शासन पहल को लेकर मिला केंद्र का पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गुवाहाटी। असम के कोकराझार जिले को प्रभावी सेवा प्रदाय प्रणाली के वास्ते ई-शासन परियोजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘इंफ्रास्ट्रक्चर स्नैपशॉट कोकराझार’ नामक पहल ने ‘ई-शासन में जिला स्तरीय पहल में उत्कृष्टता’ श्रेणी के तहत 2021-22 के लिए ‘ई-शासन’ पुरस्कार जीता है।

ये भी पढ़ें - असम ने हटाया मेघालय के लिए यात्रा प्रतिबंध

एक सरकारी बयान के अनुसार भारत सरकार के कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग ने यह पुरस्कार प्रदान किया है। बयान में कहा गया है, ‘‘उपायुक्त वरणाली डेका ने सभी सरकारी योजनाओं तथा सार्वजनिक संस्थानों के प्रभावी निगरानी तथा उनके बारे में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन अद्यतन सुविधा प्रदान करने के लिए सातों दिन एवं चौबीसों घंटे मोबाइल आधारित ‘इंफ्रास्ट्रक्चर स्नैपशॉट’ ऐप की अवधारणा रखी थी।’’

यह एक ऐसा ऐप है, जिसे विशेष रूप से शिकायत निवारण, निरीक्षण एवं निगरानी के लिए विकसित किया गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘जारी किये जाने के बाद से यह ऐप विभिन्न विभागों के कामकाज और उन संबंधित क्षेत्रों के बारे में जानकारियां दे रहा है जहां दखल की जरूरत है।’’ बयान के अनुसार, यह ऐप अंग्रेजी एवं असमिया भाषाओं में है और इसे शीघ्र ही बोडो एवं अन्य स्थानीय भाषाओं में भी जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान चीन से निपटना होगी चुनौती: पूर्व उप NSA सरन

संबंधित समाचार