'सत्येंद्र जैन के लिए जेल में रखे गए हैं 10 लोग, रोज सुबह...', केजरीवाल पर बीजेपी का हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो को लेकर बीजेपी केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर है। इस मामले से जुड़ा हर दिन एक वीडियो सामने आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रोज एक नया वीडियो सामने आ रहा है, दिल्ली के लोग जानते हैं कि रोज सुबह टीवी पर सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो सामने आएगा।

 ये भी पढ़ें- देश विरोधी ताकतों पर नजर रखना सरकार की जिम्मेदारी है: नड्डा

संबित पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के लिए जेल में 10 लोग रखे गए हैं, जो उनकी सेवा कर रहे हैं। हर रोज उनका एक वीडियो सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि जघन्य अपराध में बंद आदमी किस तरह डिकटेट कर रहा है। पात्रा ने दिल्ली के सीएम पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल किस तरह से खुला झूठ बोल कर चले जाते हैं। वह कहते हैं कि सत्येंद्र जैन फिजियोथेरेपिस्ट से मसाज करवा रहे हैं जबकि वह रेपिस्ट है।

केजरीवाल को बताया नौटंकीबाज
पात्रा ने कहा
, ''अन्ना हजारे जी ने सही कहा था कि अरविंद केजरीवाल जी के दिमाग पर पावर चढ़ गया है। आज ऐसा लगता है कि इंडियन जुडिशरी से ज्यादा केजरीवाल के सर्टिफिकेट की आवश्यकता है। यदि केजरीवाल कह दें कि ये सारे लोग भ्रष्ट हैं तो वे भ्रष्ट हैं। किसी भी राज्य में कोई चुनाव आता है तो इसी तरह नौटंकी उनकी चालू हो जाती है। वह कहने लगते हैं कि हम आने वाले हैं। हमारा सर्वे आ गया है और सब डरे हैं। हिमाचल, उत्तराखंड में भी ऐसा ही काम किया था। मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि वो जो बाइडेन पर हमला क्यों नहीं करते हैं। अब डरना सिर्फ बाइडेन को है, बाकी सब उनसे डरे हैं।''

 ये भी पढ़ें- शिक्षा की अलख जगाने में लगे हैं संजय और जतिन : PM मोदी

संबंधित समाचार