नौकरियां देने के झांसे को समझ चुके गुजरात के युवा: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर युवाओं को नौकरी देने के नाम पर झांसा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात के युवा उसकी असलियत को समझ चुके है और विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब मिलेगा।

ये भी पढ़ें- भाजपा सरकारें बिना तुष्टीकरण के सशक्तीकरण करती हैं : मुख्तार अब्बास नकवी

खड़गे ने कहा कि गुजरात में 20 लाख युवाओं को भाजपा ने नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ 1200 युवाओं को ही रोजगार मिल सका है। हर साल दो लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा की पोल खुल चुकी है।

खड़गे ने ट्वीट किया, “गुजरात को 20 लाख नौकरियां देने का सपना दिखाने वाली भाजपा ने पिछले दो वर्षों में केवल 1278 नौकरियां ही दी हैं। राज्य के 16 जिलों में तो एक भी युवा को नौकरी नहीं दी।उन्होंने मोदी से सवाल करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी जी, देश के युवा दो करोड़ सालाना नौकरी वाले झाँसे को पहचान चुके हैं। गुजरात के युवा इस झाँसे का पुरज़ोर जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें- दक्षिण मध्य रेलवे करेगा 20 साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का परिचालन

संबंधित समाचार