अयोध्या : सीएम ने कहा, रामायण मेले को दीपोत्सव जैसा बनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

राम के आदर्शों के प्रचार-प्रसार के लिए धन की कोई कमी नहीं, रामायण मेले का किया शुभारंभ, रामबाजार भी देखा

अमृत विचार, अयोध्या। रविवार को रामनगरी के रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 41वें चार दिवसीय रामायण मेले का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। 10 दिवसीय रामबाजार का स्थलीय जायजा लिया और संत-धर्माचार्यों से मुलाकात की। समिति की पत्रिका तुलसी दल का विमोचन भी हुआ। 

शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार राम की जन्मभूमि अयोध्या को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक के साथ विकास के पथ पर अग्रसर कर वैश्विक नगरी बनाने में जुटी है। लगभग 30 हजार करोड़ की योजना का खाका खींचा गया है। दीपोत्सव ने हर साल एक नया विश्व रिकॉर्ड ही नहीं बनाया है बल्कि पूरे विश्व में इस नगरी को एक नई पहचान दी है।

उन्होंने कहा कि रामायण मेले का आयोजन राम के आदर्शों के प्रचार-प्रसार के लिए शुरू किया गया था। समाज और सरकार के पास आदर्शों के प्रचार-प्रसार के लिए धन की कोई कमी नहीं है। रामायण मेले को और भव्यता प्रदान की जाए, जिससे यह दीपोत्सव जैसा हो जाए। सीएम ने इस अवसर पर सभी से श्रीराम के आदर्शों पर चलने की अपील की।

मेले का शुभारंभ करने के बाद मंच से नीचे उतर समिति के संरक्षक व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, समिति महामंत्री डॉ. वीएन अरोड़ा व संत धर्माचार्यों का अभिवादन किया। इसके बाद  राम बाजार का अवलोकन कर एक-एक स्टाल को देखा और जानकारी ली। आशीर्वाद वचन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने दिया। 


प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से रामायण मेला समिति के तत्वावधान में शुरू हुए इस मेले के शुभारंभ अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, समेत महंत कमलनयन दास शास्त्री, महंत सुरेश दास, जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य, महंत भरतदास, महंत जनमेजय शरण के अलावा महंत विवेकाचारी, महंत अनंताचार्य, समिति के संरक्षक शीतला सिंह, उपाध्यक्ष नागा रामलखन दास, कमलेश सिंह, दीपकृष्ण वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रभात टंडन, तुलसीदल पत्रिका के संपादक डॉ. जनार्दन उपाध्याय, संयोजक आशीष मिश्रा, श्रीनिवास शास्त्री आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार