हरिद्वार: मदरसों को आधुनिक बनाने का संतों ने किया समर्थन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसों को आधुनिक बनाए जाने और अन्य स्कूलों की तरह ही मदरसों में शिक्षा व्यवस्था किए जाने का अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है। 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने अपील की कहा कि मदरसों में मजहबी कट्टरवाद की शिक्षा न दी जाए। मदरसों में डॉक्टर इंजीनियर अथवा अधिकारी बनाने की शिक्षा दी जाए जो आगे चलकर बच्चों के काम आएगी। मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों को लेकर जो निर्णय लिए जा रहे हैं, वह बहुत जरूरी हैं।

उन्होंने कहा कि हम संत समाज की ओर से सरकार को साधुवाद, आशीर्वाद और धन्यवाद देते हैं कि सरकार ने अच्छा प्रस्ताव पारित किया है। उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के तहत आने वाले मदरसों में नवीनीकरण पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी अपनी सहमति जताई है। उत्तराखंड सरकार के मदरसों को एनसीईआरटी से जोड़ने के फैसले का उन्होंने स्वागत किया है।

संबंधित समाचार