'भारत में 19 हफ्ते, पहला दौरा...कैमरून ग्रीन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण ', डेविड वॉर्नर ने IPL के बोझ के प्रति चेताया
'मैं इससे गुजर चुका हूं, मैं वहां टेस्ट श्रृंखला और फिर आईपीएल में खेल चुका हूं...यह काफी मुश्किल होता है।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने व्यस्त कार्यक्रम से पहले थकान की आशंका को लेकर कैमरून ग्रीन को चेताते हुए कहा है कि इस ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर 'बड़ा फैसला' करना है।
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने व्यस्त कार्यक्रम से पहले थकान की आशंका को लेकर कैमरून ग्रीन को चेताते हुए कहा है कि इस ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर 'बड़ा फैसला' करना है। आईपीएल नीलामी के लिए पहले ही स्वयं को पंजीकृत करा चुके ग्रीन के लगभग आधा सत्र भारत में बिताने की उम्मीद है। आईपीएल के अलावा वह भारत में चार टेस्ट और दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगे। भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले उन्हें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी जाना होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रृंखला से पूर्व वार्नर ने सोमवार को कहा, 'भारत में 19 हफ्ते, यह आपका पहला दौरा भी होगा, यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है- गर्मी के नजरिए से, खेलना और उबरना।' उन्होंने कहा, 'मैं इससे गुजर चुका हूं। मैं वहां टेस्ट श्रृंखला और फिर आईपीएल में खेल चुका हूं। यह काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा आपको इंग्लैंड में पांच टेस्ट भी खेलने हैं। मुझे लगता है कि इसके बाद 20 दिन का ब्रेक है और फिर आप दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद विश्व कप के लिए जाएंगे।'
वार्नर ने कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ साल पहले ऐसा किया था, पूरे साल खेला और ऑस्ट्रेलिया का सत्र आने तक वह काफी थक चुका था।' उन्होंने कहा, 'युवा खिलाड़ी के नजरिए से यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है, यह उसका फैसला होगा। अपने करियर को लंबा खींचने के लिए यह एक युवा खिलाड़ी के रूप में उसके लिए बड़ा फैसला है। वह जो भी फैसला करेगा हम खिलाड़ी के रूप में उसका सम्मान करेंगे। लेकिन अंतत: फैसला उसे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करना है।' ग्रीन ने कहा कि उन्हें पता है कि यह मुश्किल होने वाला है लेकिन उनके मानना है कि व्यस्त कार्यक्रम से निपटने के लिए उनके पास अच्छी समर्थन प्रणाली है।
ये भी पढ़ें : एमएस धोनी ने वाइफ साक्षी पर लुटाया प्यार, हार्दिक पांड्या के साथ किया डांस...देखें Video
