अमेरिका में शुरू हुआ ज्वालामुखी में विस्फोट, आसपास के इलाकों में गिरा मलबा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

होनोलूलू। हवाई के मौनालाओ में स्थित ज्वालामुखी में विस्फोट होना शुरू हो गया है जिसकी वजह से राख और मलबा आसपास के इलाकों में गिरने लगा है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने सोमवार को बताया कि विस्फोट रविवार देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ।

 उसने कहा कि सोमवार तड़के लावा शिखर तक ही सीमित था और इससे आसपास रहने वाले लोगों को खतरा नहीं है। एजेंसी ने चेताया कि मौनालोआ के लोगों को लावा के प्रवाह से खतरा है। ज्वालामुखी के शिखर पर हाल में बार-बार भूकंप आने के बाद से वैज्ञानिक सतर्क हैं। ज्वालामुखी में पिछली बार 1984 में विस्फोट हुआ था। मौनालोआ समुद्र की सतह से 13,679 फुट ऊपर है।

ये भी पढ़ें:- ईरान सरकार पर भड़की फरीदा मुरादखानी, विदेशी सरकारों से सभी संपर्क खत्म करने का किया आग्रह

संबंधित समाचार