श्रद्धा हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी आफताब का Narco Test कराने की दी अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने की मंगलवार को अनुमति दे दी। पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

ये भी पढ़ें- जगन्नाथ मंदिर के अंदर की तस्वीरें खींचकर फेसबुक पर डालने को लेकर बांग्लादेशी यूट्यूबर गिरफ्तार

पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। ऐसा आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंका।

ये भी पढ़ें- आतंकी साजिश पर एक और वार! BSF ने अमृतसर बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

 

संबंधित समाचार