चित्रकूट डीएम की चेतावनी : ठीक से कराएं काम अन्यथा जेल जाने को रहें तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को रूर्बन ऑडिटोरियम मल्टीपरपज कांप्लेक्स व विकास भवन में आजीविका प्रशिक्षण केंद्र के कामों का औचक मुआयना किया। उन्होंने ठेकेदार को आगाह किया कि गुणवत्ता पर ध्यान दें अन्यथा जेल जाने को तैयार रहें।

उन्होंने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम से कहा कि यह अंतिम चेतावनी है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार अच्छी शटरिंग न करें तो उखाड़कर फेंक दें। परियोजना प्रबंधक से भी नाराजगी जताई कि बिल्डिंग अगर ऐसी बनेगी तो हैंडओवर नहीं होगा।

उन्होंने सीढ़ियों को तोड़कर फिर से बनवाने के निर्देश दिए। आजीविका प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण में गुणवत्तापूर्ण ईटों का प्रयोग करने का कहा। साथ ही निर्देश दिए कि ठीक तरह से काम न करा पाए तो अवर अभियंता को बदलें। इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार