बांदा : गरीबों की मदद के लिये प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति करे रक्तदान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,अतर्रा /बांदा। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एचडीएफसी बैंक की स्थानीय शाखा में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सभी कर्मचारियों ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि डॉ.राजेश शर्मा की उपस्थिति एवं शाखा प्रबंधक राजा की प्रेरणा से बैंक परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में जनपद मुख्यालय से आए ब्लड बैंक के यूनिट हेड ऋषि पांडेय की देखरेख में बैंक के कर्मचारी ओम सविता, सेल्स ऑफीसर दीपक पांडेय, अशोक कुमार, अर्जुन गिरी समेत शाखा प्रबंधक ने रक्तदान किया।

उन्होंने और लोगों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि असहाय व गरीबों की मदद के लिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर जिला अस्पताल के पीआरओ प्रमोद दिवेदी, अनुराग पांडेय व प्रवेश यादव उपस्थित रहे।