अयोध्या: गड्ढामुक्त अभियान बेअसर, नहीं सुधर रही सड़कों की हालत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सड़क की बदहाली को दूर करने की ग्रामीणों ने की मांग

अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। सूबे के सरकार का सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान जनपद अयोध्या में बेअसर होता दिखाई पड़ रहा है। सीएम ने जर्जर व खराब सड़कों को 30 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने का समय दिया था लेकिन जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तीन ब्लॉक की कई सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्रों की सड़कें बद से बदतर हो गईं हैं। उन्होंने सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढामुक्त अभियान के तहत मुख्य मार्गों पर केवल पैचिंग का कार्य करा कर खानापूर्ति की गई है, इसके अलावा अन्य किसी भी संपर्क मार्ग की सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़कें आज राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं। अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय देवगांव, घोड़वल, तुरशमपुर, कामाख्या भवानी संपर्क मार्ग, बहादुरगंज से अमानीगंज मार्ग, गोकुला से सथरी मार्ग पिठला से बीसा का पुरवा समेत मार्ग गड्ढों में तब्दील हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी गड्ढा मुक्त नहीं हो सके हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़कों बदहाल व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सड़क धंसने के मामले में मंडलायुक्त ने बनाई जांच कमेटी, दिए ये सख्त निर्देश

संबंधित समाचार