58 साल के मरीज के पेट से निकाले 187 सिक्के, डॉक्टर भी हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बागलकोट। कर्नाटक में चिकित्सकों ने सिजोफ्रेनिया के 58 वर्षीय एक मरीज के पेट से 187 सिक्के निकाले हैं, जिन्हें वह हाल में मानसिक रूप से अस्थिर होने की अवस्था में निगल गया था। 

ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक पल! Space Station में पहली बार एकत्रित हुए China के 6 Astronauts

डॉक्टर ईश्वर कलबुर्गी ने बताया कि रायचूर जिला निवासी दयम्पा पेट में दर्द होने की शिकायत के साथ बागलकोट स्थित हंगल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर आया था और जांच किये जाने पर पेट में सिक्के होने की जानकारी मिली। 

उन्होंने बताया, अगर एक सिक्का होता तो हम इंडोस्कॉपी के माध्यम से मरीज के शरीर से उसे निकाल देते, लेकिन इस मामले में कई सिक्के पेट के भीतर थे, जिसकी वजह से हमें ऑपरेशन करना पड़ा। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और उनके करियर का यह अनोखा मामला था।

ये भी पढ़ें- 1 ना 2 ना 3... ये है नेपाल, यहां नेपाली कांग्रेस के आधा दर्जन नेता बनना चाहते पीएम

 

संबंधित समाचार