बांदा : बाल श्रम रोकने के लिए विभाग ने चलाया अभियान , पांच बच्चे कराए मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,बांदा। बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए श्रम विभाग ने अभियान चलाया। बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपनी टीम के साथ विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर पांच बच्चों को चिन्हित कर मुक्त कराया। सभी बच्चों को 108 एंबुलेंस में बैठाकर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।

वहां पर उनका एक्सरे कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उम्र का एक्सरा होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी, बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर में रखा जाएगा।

प्रदेश को बालश्रम से मुक्त करने के लिए श्रम विभाग ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है। बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र शुक्ला, सुनील कुमार, दुष्यंत कुमार के साथ दुकानों और प्रतिष्ठानों में निगरानी शुरू कर दी।

विभिन्न इलाकों में काम कर रहे समीर निम्नीपार, हमजा जरैली कोठी, निजाम हाथीखाना, रेहान पद्माकर चौराहा, अयान खाईंपार को पकड़ लिया। सभी बच्चों को एंबुलेंस में बैठाकर उन्हें जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग लाया गया।

सभी बच्चों का एक्सरा कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश को बाल श्रम मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच बच्चों को चिन्हित किया गया है। उनका एक्सरा कराया जाएगा। उम्र के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी

इन बच्चों के माता पिता को बुलाया जाएगा। सभी को चाइल्ड केयर सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन बचें को पढ़ाया भी जाएगा। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। टीम में उदय राठौर, अभय, अवध पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार