पंजाब में पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में 30 फीसदी कमी : मंत्री 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

केंद्र सरकार पराली न जलाने के लिए किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर रही है।

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 सितंबर से 30 नवंबर तक पराली जलाने की घटनाओं में 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को कहा कि राज्य में पिछले साल की 71,304 घटनाओं के मुकाबले इस बार फसल के अवशेष जलाने की 49,907 घटनाएं दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:-Live गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 18.95% मतदान, PM मोदी ने की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह

हेयर ने कहा कि पराली जलाना केवल पंजाब की समस्या नहीं है बल्कि यह पूरे देश की समस्या है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद केंद्र सरकार पराली न जलाने के लिए किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आयी होती तो पराली जलाने की घटनाओं में और कमी आती। 

ये भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट में वैवाहिक विवाद और जमानत के मामलों की सुनवाई के लिए महिला बेंच का गठन

संबंधित समाचार