श्री श्री रविशंकर को अमेरिका में 'The Emissary of Peace' पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। भारतीय आध्यात्मिक नेता एवं वैश्विक स्तर पर मानवता की वकालत करने वाले श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रविशंकर (66) को उनके अनुयायी श्री श्री और गुरुदेव जैसे सम्मानसूचक शब्दों से संबोधित करते हैं।

श्री श्री रविशंकर स्वयंसेवी गैर-सरकारी संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक हैं । यह संगठन श्वास तकनीक पर आधारित कई तनाव-निवारण और आत्म-विकास कार्यक्रम, ध्यान एवं योग का प्रशिक्षण देता है। श्री श्री अपने ‘‘आई स्टैंड फॉर पीस’’ दौरे के तहत सोमवार को मेम्फिस पहुंचे।

 राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड की निदेशक शैला करकेरा ने बुधवार को कहा, ‘‘राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय की ओर से हमें श्री श्री रविशंकर को ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार प्रदान करने का सौभाग्य मिला है।’’ पुरस्कार प्रदान करने के समय करकेरा के साथ राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड के अध्यक्ष हर्ब हिलियर्ड भी शामिल थे। 

ये भी पढ़ें:- 'चीन में विरोध दुर्लभ नहीं है, लेकिन वर्तमान अशांति महत्वपूर्ण'

संबंधित समाचार