America की यात्रा पर Prince William और Princess Catherine, ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर खड़ा हुआ विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ब्रिटिश राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलडन की अमेरिका यात्रा के बीच ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल विलियम की ‘गॉडमदर’ लेडी सुसान हसी पर बकिंघम पैलेस में एक शाही कार्यक्रम के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगा है, जिसके बाद सुसान (83) ने शाही घराने के एक मानद सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया है।

बहरहाल, यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। आरोपी महिला लेडी हसी दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की सहयोगी रह चुकी हैं। इस बीच, विलियम के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “हमारे समाज में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। इन टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। अच्छा हुआ कि उस व्यक्ति (सुसान) ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है।”

बकिंघम पैलेस में महारानी कैमिला की मेजबानी में  मंगलवार को एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस दौरान लेडी सुसान हसी ने अफ्रीकी और कैरेबियाई मूल की महिलाओं को सहायता प्रदान करने वाले ब्रिटेन के ‘सिस्टा स्पेस’ नामक संगठन की मुख्य कार्यकारी एनगोजी फुलानी से पूछा कि वह अफ्रीका के किस हिस्से से हैं और मूल रूप से कहां की हैं ? इसपर फुलानी ने कहा कि वह ब्रिटेन में ही पैदा हुई हैं और यहीं पली-बढ़ीं हैं। 

आरोप है कि इसके बाद भी हसी उनसे यही सवाल करती रहीं। फुलानी ने इस घटना के बारे में ट्विटर पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा कि हसी ने “अस्वीकार्य और अत्यंत खेदजनक टिप्पणियों” के लिए माफी मांगी है। विलियम और केट बुधवार को बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां मैसाचुसेट्स के गवर्नर चार्ली बेकर और लेफ्टिनेंट गवर्नर केरन पोलिटो ने उनका स्वागत किया। 

ये भी पढ़ें:- किम जोंग उन ने बुलाई समीक्षा बैठक, अमेरिका-दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों पर होगी चर्चा 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे