नैनीताल: मोबाइल वैन देगी किसानों को फसल बीमा की जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

नैनीताल, अमृत विचार। विकास भवन भीमताल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी-2022-23 के प्रचार-प्रसार के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार मोबाइल वैन का शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिले के सभी ब्लॉकों-बेतालघाट,रामगढ़, धारी, ओखलकांडा, भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग व रामनगर में भ्रमण करते हुए किसानों को फसल बीमा के संबंध में जानकारी देगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी-2022-23 के विषय में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी को जानकारी देते हुये मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि इसके तहत किसानों द्वारा संसूचित फसल गेहूं का बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2022 है। माह दिसम्बर,2022 के प्रथम सप्ताह में क्रॉप इंश्योरेंस सप्ताह के तहत जिले में योजना के सभी हित धारक (बैंक, कृषक उत्पादन संगठन, पंचायती राज संस्थायें आदि) तथा बीमा कंपनी के सहयोग से अधिक से अधिक कृषकों की संसूचित फसल गेहूं का बीमा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में टोल फ्री नम्बर-1800 120 7515 पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मोबाइल नम्बर-9837916513 तथा 09389763325 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने इस योजना के तहत किसानों द्वारा दिये जाने वाले प्रीमियम तथा बीमित राशि के सम्बन्ध में जानकारी ली तो मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि फसल गेहूं के लिये कृषकों द्वारा देय प्रीमियम पर्वतीय क्षेत्रों में 1035 रुपये प्रति मैदानी क्षेत्रों में 1082.78 रुपये प्रति हेक्टेयर है। जिसकी बीमित राशि क्रम से पर्वतीय रुपये 69000 प्रति मैदानी रुपये 72185 प्रति हेक्टेयर है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह फसल बीमा योजना किसानों के लिये काफी लाभदायी है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि , मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार,कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धारी डॉ. नारायण सिह, ऋतु कुकरेती जुयाल, कृषि रक्षा रसायन संतोषी देवी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया से कृष्णा गिरि गोस्वामी, जगदीश नयाल, दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार