उमराह करने मक्का पहुंचे बॉलीवुड के किंग खान, सफेद लिबास में आए नजर शाहरुख

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बहुत समय पहले शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मक्का आने की ख्वाइश जताई थी। शाहरुख ने अपने उस पोस्ट में  लिखा है कि 'मक्का मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही।

रियाद। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग पूरी करने के बाद किंग खान इस्लाम के पवित्र शहर मक्का पहुंचे हैं। अभिनेता ने इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की है। शाहरुख के मक्का पहुंच उमराह पहुंचने की बात सऊदी अरब के एक पत्रकार ने वीडियो सहित ट्वीट करते हुए कन्फर्म किया है। वीडियो में शाहरुख सिक्योरिटी से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में इस्लामी तीर्थ के दौरान पहने जाने वाले सफेद लिबास में नजर आए।

ये भी पढ़ें:-OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली'

उमराह करने की खुशी
बहुत समय पहले शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मक्का आने की ख्वाइश जताई थी। शाहरुख ने अपने उस पोस्ट में  लिखा है कि 'मक्का मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही। मुझे याद है उन्होंने लिखा कि मेरे मेरे पास बहुत से खिलौने थे। मैं उन्हें मिस करता हूं।सऊदी नहीं जा पाया।

UAE में पूरी हुई फिल्म डंकी की शूटिंग
शाहरुख खान सऊदी अरब फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए थे। उन्होंने वीडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की अनाउंसमेंट की थी। किंग खान ने पूरी टीम के साथ-साथ सऊदी अरब के संस्कृत और धर्म मंत्रालय को भी धन्यवाद कहा।

ये भी पढ़ें:-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार पकड़ा गया, कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया

संबंधित समाचार