MPHRC ने जबलपुर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से बंद शौचालय पर की रिपोर्ट तलब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग (एमपीएचआरसी) ने जबलपुर जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को बस स्टैंड पर शौचालयों को बंद करने से यात्रियों की होने वाली असुविधा की जांच करने और इस पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा मर्डर केस : आरोपी आफताब ने 'पॉलीग्राफ' और 'नार्को' टेस्ट के दौरान समान बातें कहीं!

आयोग के जनसंपर्क उप निदेशक घनश्याम सिरसाम ने शुक्रवार को बताया कि एमपीएचआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने जबलपुर जिले में बंद शौचालयों के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया और दोनों अधिकारियों को मामले की जांच करने तथा 15 दिनों में कार्यवाही रिपोर्ट के साथ जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

सिरसाम ने कहा कि आयोग ने एक समाचार पत्र की रिपोर्ट का संज्ञान लिया जिसमें दावा किया गया था कि जबलपुर जिले में बस स्टैंडों पर बंद शौचालयों के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- AgustaWestland VVIP Chopper Scam: Christian Michel की जमानत याचिका पर 6 दिसंबर को 'सुप्रीम' सुनवाई

संबंधित समाचार