Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में GLB और EQB मॉडल उतारे, कीमत 63.8-74.5 लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On


नई दिल्ली। लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को देश में दो सात सीटों वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी)- जीएलबी और ईक्यूबी पेश किए हैं। इन वाहनों की शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है। जीबीएल श्रृंखला के तीन ट्रिम की कीमतें क्रमश:- 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये हैं। 

ये भी पढ़ें- विस्तार ने पुणे-सिंगापुर के बीच उड़ान सेवा की शुरू, सप्ताह में चार उड़ानों का होगा परिचालन

वहीं पूर्ण इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक की कीमत 74.5 लाख रुपये हैं। मर्सिडिज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने बयान में कहा, ‘‘ये दोनों एसयूवी बड़े परिवारों के लिए बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों के लिए तीन संस्करण- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक को एक साथ पेश कर रही है। पुणे स्थित कंपनी ने कहा कि उसके देशभर में 30 तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित हैं और इस महीने के अंत तक इनकी संख्या में 10 की और वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में Sensex 305.61 अंक टूटा, Nifty में भी गिरावट, रुपया 18 पैसे चढ़ा 

 

संबंधित समाचार