बराड़ 'पार्टी विरोधी' बयानों को लेकर स्पष्टीकरण दें : SAD

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पूर्व सांसद जगमीत बराड़ को मंगलवार, छह दिसंबर को कथित पार्टी विरोधी बयानों को लेकर पार्टी मुख्यालय में आकर प्रत्यक्ष स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है। पार्टी के आज यहां जारी बयान के अनुसार पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने बराड़ को एक पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें- MPHRC ने जबलपुर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से बंद शौचालय पर की रिपोर्ट तलब

इससे पहले पार्टी ने एक कारण बताओ नोटिस बराड़ को जारी किया था, जिसका उन्होंने जवाब दिया था लेकिन जवाब पर कमेटी असंतोष व्यक्त कर चुकी है। आरोप है कि श्री बराड़ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के अलावा अपनी कमेटी के गठन की प्रक्रिया जारी रखे हुए हैं। कांग्रेस से शिअद में आये श्री बराड़ कुछ समय से पार्टी में बगावती तेवर अपनाये हुए हैं।

यह भी पढ़ें- परेश रावल ने 'बंगालियों के लिए मछली पकाओगे' बयान पर मांगी माफी

संबंधित समाचार