अयोध्या जोन में पांच नई शाखाएं खोलेगा यूको बैंक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक ने किया अंचल कार्यालय का शुभारंभ

छोटे व्यापारी 10 से 50 हजार तक का ले सकते हैं मुद्रा लोन

अमृत विचार, अयोध्या। देवकाली स्थित यूको बैंक अंचल कार्यालय का शनिवार को बैंक के कार्यपालक निदेशक इसहाक अली खां ने लोकार्पण किया। उदघाटन के पूर्व मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बैंक के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि बैंक का 43 वा  जोनल आफिस अयोध्या में खोला गया है। अयोध्या जोन में पांच नई शाखा अभी और खोली जाएगी।

कार्यकारी निदेशक ने बताया कि पूरे भारत में यूको बैंक की 3100 ब्रांच है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को हर तरह की सुविधा देना है और ज्यादा से ज्यादा कार्य हो सके।

बैंक शाखाओं में छोटे व्यापारी 10 हजार  से लेकर 50 हजार तक का मुद्रा लोन ले सकते हैं। इस अवसर पर अंचल प्रमुख सौरभ सिंह, उप अंचल प्रमुख नीरज कुमार, मनोज सिंह, अशोक सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : तीन वर्ष बाद होगा साकेत कॉलेज छात्रसंघ चुनाव

संबंधित समाचार