शाहजहांपुर: बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बिजली कर्मियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार विरोध प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में आयोजित धरना स्थल पर शनिवार को चेयरमैन एम देवराज के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया।
समिति की नेता रचना की अध्यक्षता में आयोजित विरोध सभा और बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के दौरान कहा गया कि उनकी जब तक मांगे नहीं पूरी की जाएंगी, तब तक कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संघर्ष समिति ने ऊर्जा निगमों में टकराव के लिए शीर्ष प्रबंधन की नकारात्मक व हठधर्मी कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया।
इस दौरान समिति संयोजक अभिषेक राय, सत्यपाल सिंह , एक्सईएन अरविंद कुमार ,राजकुमार, ईई अशोक यादव ,सुधीर शर्मा , पीयूष वर्मा, संजीव प्रभाकर, तेजराम कथेरिया ,गंगा देवी, लक्ष्मी , डॉ. एए मलिक, और अन्य घटकों के सदस्य मौजूद रहे।
संघर्ष समिति की ओर से जारी बयान में बताया कि आम जनता को तकलीफ न हो अतः कार्य बहिष्कार के प्रथम चरण में पारेषण विद्युत उपकेन्द्रों, सिस्टम ऑपरेशन, और 33 केवी विद्युत उपकेंद्रों में पाली में कार्यरत बिजली कर्मियों को कार्य बहिष्कार आंदोलन से अवमुक्त रखा गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।
