लखनऊ: डोली से पहले उठी अर्थी... दुल्हे को जयमाल डालते चक्कर खाकर गिरी दुल्हन की मौत, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भदवना गांव में एक शादी समारोह में ऐसी घटना घटित हुई जिससे, खुशियां मातम में बदल गई। जब यहां जयमाला के दौरान स्टेज पर दुल्हन अचानक चक्कर खाकर गिर गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक भदवाना गांव निवासी राजपाल शर्मा की 21 वर्षीय बेटी शिवांगी शर्मा की शुक्रवार रात बारात बुद्धेश्वर से आई थी। समारोह में वर- वधु दोनों पक्षों के लोग खासे खुश नजर आ रहे थे। दुल्हन शिवांगी को सजा-धजा कर उसकी सखियां जयमाला स्टेज तक लेकर आईं।

 जयमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ। वर और वधु जयमाला स्टेज पर फोटोग्राफी करा रहे थे। इसी दौरान अचानक शिवांगी गिर गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद दोनों ही परिवारों में मातम छा गया। वहीं परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद स्वजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

दुल्हन की मौत की खबर से शादी समारोह मातम में बदल गया। घटना के बाद दूल्हन की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम और भाई अमित सहित अन्य परिजनों की चीख से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं शादी के बाद सुखद जीवन का सपना सजाए विवेक भी सिर पकड़े बैठे रहा। दूल्हन की मौत का भारी सदमा उसे भी लगा है।

दुल्‍हन की दो हफ्ते से खराब थी तबियत
बेटी की मौत से गमजदा राजपाल ने बताया कि शिवांगी उनकी लाडली थी। डोली उठने से पहले अब उसकी अर्थी उठेगी यह वह कैसे बर्दाश्त कर पाएंगे। परिवार में शिवांगी की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम, कोमल और भाई अमित हैं। ग्रामीणों के मुताबिक शिवांगी की तबियत दो हफ्ते से खराब थी। उसे बुखार आ रहा था। दवाई भी चल रही थी। बीपी की भी कुछ दिक्कत थी। अनुमान है कि इसी कारण उसकी एकाएक हालत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्या का शिवपाल पर बड़ा बयान, बोले- चुनावी चाचा हैं शिवपाल

संबंधित समाचार