Gaza Attack : फिलिस्तीनी उग्रवादियों के रॉकेट हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पर की बमबारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हमास को हथियार जमा करने से रोकने के लिए इजराइल और मिस्र ने गाजा की नाकेबंदी कर रखी है

गाजा  सिटी। फिलिस्तीनी उग्रवादियों की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली विमानों ने रविवार तड़के गाजा पट्टी में कई ठिकानों पर हवाई हमला किया जो वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव का संकेत है।

इजराइल की सेना ने कहा कि हवाई हमलों में एक हथियार निर्माण केंद्र और फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास से संबंधित एक भूमिगत सुरंग को निशाना बनाया गया। वर्ष 2007 से फिलिस्ती के गाजा क्षेत्र पर हमास का नियंत्रण है।

शनिवार शाम किए गए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी किसी फलस्तीनी समूह ने नहीं ली, जो गाजा-इजराइल बाड़ के पास एक खुले क्षेत्र में गिरा। इजराइल और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के बीच अगस्त में तीन दिन तक चली झड़प के बाद से सीमा पर शांति थी। हमास को हथियार जमा करने से रोकने के लिए इजराइल और मिस्र ने गाजा की नाकेबंदी कर रखी है। 

ये भी पढ़ें : हमला होने पर भारत के साथ जंग को तैयार: पाक सेना प्रमुख 

संबंधित समाचार