अयोध्या: उप निदेशक कृषि ने किसान चौपाल में दिए बेहतर खेती से जुड़े टिप्स

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, तारून/ अयोध्या। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालापुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में उप निदेशक कृषि ने किसान चौपाल लगाई। उन्होंने किसानों को उन्नत खेती और योजनाओं की जानकारी दी।

कृषि विभाग की ओर से रविवार को आयोजित चौपाल में उप निदेशक कृषि डा. संजय कुमार त्रिपाठी ने रबी फसलों की उन्नत खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बताया कि कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान का टोकन 9 दिसम्बर से निकलेगा। डा. त्रिपाठी ने किसानों को पूसा डिकंपोजर का निःशुल्क वितरण करते हुए इसके उपयोग करने के तरीके की भी जानकारी दी। 

किसानों से अपील भी की गई कि खाद्यान्न उपलब्धता भरपूर है इसलिए वर्तमान परिवेश में एक देशी गाय जरुर पालें। जीवामृत, घनजीवामृत, दशपर्णी अपने घर पर तैयार करें। उन्होंने बताया कि नीम बीज को इकट्ठा करके सड़ाकर उससे प्राप्त सत को अपने खेत में खड़ी फसल में प्रयोग कर गुणवत्तायुक्त,विष रहित उत्पादन प्राप्त कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाइट ट्रैप,फेरोमोन ट्रैप, ट्राईकोकार्ड, ट्राईकोडर्मा, ब्यूवैरिया वैसियाना, सूडोमोनास का प्रयोग करें। कार्यक्रम में राजकीय कृषि गोदाम प्रभारी प्रवीण सिंह, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी मनमोहन, किसान विष्णु देव वर्मा, सियाराम वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह व जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -  मेरठ: निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी दो तमंचा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार