विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बोले- हम इजराइल का समर्थन जारी रखेंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमेरिका, इज़राइल का एक पक्का मित्र बना रहेगा...भले ही हम उन मुद्दों को हल करना चाहते हैं जिनका नेतन्याहू ने विरोध किया है,

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मतभेदों के बावजूद अमेरिका, इज़राइल का समर्थन करने से पीछे नहीं हटेंगे। वाम समर्थित एक समूह से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि कुछ दक्षिणपंथियों ने फिलिस्तीनियों और ईरान के प्रति अधिक सहानुभूति रखने का आरोप लगाया है।

 उन्होंने कहा, अमेरिका, इज़राइल का एक पक्का मित्र बना रहेगा...भले ही हम उन मुद्दों को हल करना चाहते हैं जिनका नेतन्याहू ने विरोध किया है, जैसे इज़राइल-फिलिस्तीनी संघर्ष का समाधान और ठप पड़े 2015 के ईरान परमाणु समझौते की बहाली। 

उन्होंने कहा,  हमारे देशों और दुनियाभर के लोगों के हुई अमेरिका-इज़राइल साझेदारी और अन्य हर एक पहल के वास्ते अमेरिका हमेशा इज़राइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। यह एक ऐसी प्रतिबद्धता है जो आज से पहले कभी इतनी दृढ़ नहीं थी। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन नेतन्याहू की सरकार के साथ उनकी नीतियों के आधार पर बातचीत करेगा, व्यक्तिगत आधार पर नहीं। 

ये भी पढ़ें :  ट्विटर पर एप्पल विज्ञापन फिर से हुए बहाल, सीईओ एलन मस्क ने दी जानकारी

संबंधित समाचार