रामनगर: आपसी विवाद में दोस्तों ने युवक की गला घोटकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रामनगर, अमृत विचार। दोस्‍तों ने एक विवाद के चलते अपने साथ की हत्‍या कर दी है। यह मामला रामनगर पुलिस चौकी का है। जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने जीआइसी के कर्मचारी के कमरे में तार से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।

रविवार रात दोस्तों में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ और एक युवक की हत्‍या कर दी गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में भी आवासीय जगह के हिस्सा-बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में एक भाई के सिर में चोट आई है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार