छत्तीसगढ़ : जशपुर जिला जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार,  जांच शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

जेल अधीक्षक मनीष सम्लकर के अनुसार विचाराधीन बंदी ललित राम हत्या और तपिल भगत दुष्कर्म के अपराध के आरोपी थे। दोनों के फरार हो जाने पर उनके विरुद्ध जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला जेल की दीवार फांदकर आज तड़के दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि जेल प्रशासन ने तड़के खाना बनाने की तैयारी शुरू कर इन बंदियों को बाहर निकाला था। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों बंदी जेल के सामने कॉर्नर की दीवार फांद कर फरार हो गए। 

ये  भी पढ़ें:-नागपुर के इस डबल डेकर पुल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

जेल अधीक्षक मनीष सम्लकर के अनुसार विचाराधीन बंदी ललित राम हत्या और तपिल भगत दुष्कर्म के अपराध के आरोपी थे। दोनों के फरार हो जाने पर उनके विरुद्ध जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये  भी पढ़ें:-राजस्थान: बच्चों से बतियाए RaGa और ढाबे पर चाय की चुस्कियां लीं

संबंधित समाचार