शाहजहांपुर: कोचिंग पढ़ने गया कक्षा 9 का छात्र लापता, मोबाइल भी स्वीच ऑफ
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सदर बाजार के मोहल्ला महमंद हद्दफ निवासी नेत्रपाल ने बताया कि उसका बेटा 18 वर्षीय शिवाजी जीएल कनौजिया स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता है। एक दिसंबर को दोपहर कोचिंग पढ़ने के लिए मोहल्ला सिंजई में गया था। वह कोचिंग पढ़कर अभी तक वापस नहीं आया है।
उन्होंने कोचिंग में जाकर पता किया तो पता चला कि कोचिंग में पढ़ने के लिए नहीं गया था। उन्होंने रिश्तेदार में तलाश किया और उसका पता नहीं चला है। उसका मोबाइल स्वीच आफ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई और मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्कूल बस और डंपर में टक्कर, छह घायल
