बड़ी खबर: मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, सरकारी गाड़ी में EVM पकड़ने का दावा
मैनपुरी, अमृत विचार। यूपी में शाम छह बाटे खतौली, रामपुर और मैनपुरी में वोटिंग भले ही समाप्त हो गयी है लेकिन राजनीतिक दल अभी भी आरोप-प्रत्यारोप में मशगूल हैं। ताजा खबर मैनपुरी से हैं जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सरकारी गाड़ी में ईवीएम मशीन पकड़ने का दावा किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये ईवीएम बदलने के लिए ले जाई जा रही थीं।
सूत्रों के अनुसार दो ईवीएम मशीन सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में वेयर हाउस में बने स्ट्रांग रूम ले जाई जा रही थीं जिन्हे सपाइयों ने रोक लिया और हंगामा करने लगे। वहीं जिला प्रशासन के अनुसार ये अतिरिक्त ईवीएम हैं जिन्हे नियमानुसार इस्तेमाल न होने पर सरकारी गाड़ी में सुरक्षा के साथ जमा करने को भेजा गया था। इसको लेमकर मौके पर हंगामा जारी है। सपा कार्यकर्ता अधिकारीयों से उलझे हैं और अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: जिसकी हत्या में काटी युवक ने सात साल जेल, जिंदा मिली वही लड़की, जानें क्या है मामला
