अलीगढ़: जिसकी हत्या में काटी युवक ने सात साल जेल, जिंदा मिली वही लड़की, जानें क्या है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। ऐसी कहानियां फिल्मों में तो आपने जरूर देखी होंगी, जिसमें मरने के बाद कोई शख्स जिंदा हो गया। दर्शकों को उलझाने वाली इस तरह की पटकथा असल जिंदगी में भी सच हुई है। मामला अलीगढ़ का है जहां सात साल पहले जिस लड़की के अपहरण और हत्या के आरोप में एक युवक जेल में बंद है उसी लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

बताया जा रहा है कि युवती नाम बदलकर हाथरस में रह रही थी और वह शादीशुदा है। इतना ही नहीं उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं, अब जेल में बंद युवक की मां ने न्यायालय से बेटे को छोड़ देने की अपील की है।  

मिली जानकारी के अनुसार गोंडा थाना क्षेत्र के ढाठोली में एक कथावाचक ने गांव की रहने वाली सुनीता नाम की महिला को बताया कि उसका बेटा जिस लड़की की हत्या में सजा काट रहा है। वह हाथरस इलाके में रह रही है और जिंदा है। वहीँ सजा काट रहे युवक विष्णु की माँ सुनीता ने बताया कि उसके निर्दोष बेटे को गांव की एक किशोरी के अपहरण और हत्या के जुर्म में जेल भेजा गया है । वह जिंदा है और शादी कर हाथरस में रह रही है। पुलिस इस जानकारी के बाद मामले का पता लगाने में जुट गयी है।   

ये भी पढ़ें-रामपुर: मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सख्ती के चलते बहुत कम पड़े वोट, मतदाताओं की पुलिस से नोकझोंक, कई स्थानों पर पुलिस ने चलाई लाठी        

संबंधित समाचार