रामपुर: मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सख्ती के चलते बहुत कम पड़े वोट, मतदाताओं की पुलिस से नोकझोंक, कई स्थानों पर पुलिस ने चलाई लाठी
रामपुर, अमृत विचार। विधानसभा उप चुनाव में पुलिस की बेहद सख्ती मतदान पर भारी पड़ गई। नोकझोंक और मारपीट के बीच 33.94 प्रतिशत मतदान हुआ। मुस्लिम इलाकों के बूथों पर जहां लंबी कतारें लगती थीं, वहां सन्नाटा पसरा नजर आया। मतदाताओं की कई स्थानों पर पुलिस से नोकझोंक भी हुई, पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को खदेड़ा।
ये भी पढ़ें- रामपुर उपचुनाव में 33.94 प्रतिशत मतदान, सपा ने लगाया मुस्लिमों को वोट डालने से रोकने का आरोप
इसके इतर ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं में अधिक उत्साह दिखाई दिया। इस बीच सपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने मुस्लिम इलाके को छावनी में तब्दील करके वोट डालने से रोका, लोगों के घरों में तोड़फोड़ की, जिसके डर से लोग वोट डालने नहीं गए।
सोमवार को सुबह से मुस्लिम बाहुल्य इलाके के मतदान केंद्रों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा वहीं देर शाम तक हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान होता रहा। कई बूथों पर मतदाताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। दोपहर तक मतदान सुस्त रफ्तार से हुआ।
राजकीय रजा डिग्री कॉलेज समेत अधिकतर मतदान केंद्रों पर बूथ खाली पड़े रहे अलबत्ता अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। भड़काऊ भाषण के मामले में पूर्व मंत्री आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 27 अक्टूबर को तीन साल की कैद और छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
28 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष ने आजम खां की विधायकी रद्द कर दी थी। इसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा कर दी थी। पांच दिसंबर को रामपुर में हुए मतदान की रफ्तार काफी सुस्त रही राजकीय रजा डिग्री कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, राजकीय रजा इंटर कॉलेज, फिजिकल कॉलेज, मुराद जूनियर हाई स्कूल, हामिद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद इंटर कालेज पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगती थीं, लेकिन सोमवार को दोपहर तक बूथ सूने पड़े रहे।
कई जगहों पर महिला मतदाताओं और पुरुष मतदाताओं से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक एवं मारपीट भी हुई। आरोप है कि पुलिस ने लोगों सड़कों पर निकलने नहीं दिया और कई जगह बाइक की टायरों में सूजे घोंपकर वाहनों में पंक्चर कर दिया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कुछ स्थानों पर सपा और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए, मारपीट भी हुई। पुलिस ने लाठी चलाकर भीड़ को खदेड़ा। शहर के बूथों की अपेक्षा ग्रामीण इलाके के बूथों में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा। सपा नेता विधायक अब्दुल्ला आजम ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को बेईमानी और लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा है कि पुलिस ने मुस्लिम वोटों को बूथों तक जाने से रोका है।
बाजार बंद रहे, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुबह से बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। अलबत्ता, सन्नाटे को चीरती हुई अफसरों की हूटर बजाती गाड़ियां इधर से उधर दौड़ती रहीं। बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा संवेदनशील कहे जाने वाले बूथों पर इस बार पार्टियों के बस्ते तक नहीं लगे।
तोपखाना रोड स्थित मुराद जूनियर हाईस्कूल पर चुनाव में बवाल होता था। विधानसभा उपचुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुराद जूनियर हाईस्कूल, सराए गेट, रजा इंटर कालेज, राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय और राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर मतदाताओं का टोटा रहा। शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव निपट गया।
शहर की सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल
शहर की सड़कों और मतदान स्थलों पर अत्याधिक फोर्स की तैनाती देख मतदाता दहशत में आ गए और वोट डालने के लिए बूथों तक नहीं पहुंचे। जबकि, अपराह्न में करीब तीन बजे शहर की पूर्व विधायक डा. तजीन फातिमा ने वोट डालने के बाद कहा कि पुलिस मतदाताओं पर बहुत जुल्म कर रही है।
उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम ने एएसपी डा. संसार सिंह से कहा कि पुलिस को मतदान करने जा रहे मतदाताओं को रोकने का अधिकार नहीं है। कहा कि मतदाताओं के पास वोटर आईडी होने के बावजूद उन्हें वोट डालने से वंचित किया जा रहा है। मतदाताओं के आधार कार्ड देखने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा मतदाताओं से कहा कि जाइए वोट डालिए।
शहर विधानसभा क्षेत्र में इतने पड़े वोट
कुल मतदाता- 387528
इतने मतदाताओं ने किया मतदान- 131515
पुरुष मतदाता- 78420
महिला मतदाता- 53094
अन्य- 01
मतदान प्रतिशत एक नजर में
समय- प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक- 3.97 प्रतिशत
पूर्वाह्न 11 बजे तक- 11.3 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक- 19.01 प्रतिशत
अपराह्न 3 बजे तक- 26.32 प्रतिशत
शाम 5 बजे तक- 31.22 प्रतिशत
शाम 6 बजे तक- 33.94 प्रतिशत
विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया। 37-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 33.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। ईवीएम नवीन मंडी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई हैं और अर्द्ध सैनिक बलों का पहरा लगवा दिया गया है। आठ दिसंबर को नवीन मंडी स्थल पर मतगणना होगी इसके लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं।- हेम सिंह , उप जिला निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढ़ें- मतदाताओं को वोट डालने से पुलिस ने रोका : डॉ. तजीन
