मतदाताओं को वोट डालने से पुलिस ने रोका : डॉ. तजीन
वोट डालने की जिद कर रहे लोगों को मारपीट करने का लगाया आरोप, कहा- मतदाताओं की फाड़ी गईं पर्चियां, पुलिस ने घरों में की तोड़फोड़
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां की पत्नी शहर की पूर्व विधायक डॉ. तजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने सोमवार को आरोप लगाया कि रामपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोकती रही। लोगों पर जुल्म-ज्यादती कर लोकतंत्र को कलंकित कर दिया है। जो लोग वोट डालने की जिद कर रहे थे, उन्हें मारपीट की गई। कई लोगों की उंगलियां टूटी हैं, किसी का हाथ टूटा है किसी का पैर टूटा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां चुनाव नहीं हो रहा है मतदाताओं को मारपीट कर जबरन रोका जा रहा है और उनकी पर्चियां फाड़ी जा रही हैं। घरों में तोड़फोड़ की गई है।
उप चुनाव में सोमवार को रामपुर छावनी बना दिया गया। कहा कि क्या यह संविधान और लोकतंत्र का उल्लंघन है, एक तरफ संविधान कहता है कि आप वोट देने के अधिकार का उपयोग कीजिए जबकि, दूसरी तरफ यहां की पुलिस और प्रशासन एक तरह से लोकतंत्र और संविधान को कलंकित कर रहा है। शहर की पूर्व विधायक डा. तजीन फातिमा ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा कि रामपुर शहर छावनी बना दिया गया है। जो लोग वोट डालने की जिद कर रहे हैं, उन्हें मारपीट की गई है। कई लोगों की उंगलियां टूटी हैं, किसी का हाथ टूटा है किसी का पैर टूटा है।
उन्होंने आरोप लगाया रामपुर में चुनाव नहीं हो रहा है। मतदाताओं को मारपीट कर जबरन रोका जा रहा है और उनकी पर्चियां फाड़ी जा रही हैं। हर तरह से धमकाया जा रहा है कि आप वोट डालने नहीं जाएंगे। पूरे शहर में यही हो रहा है और मतदान प्रतिशत से अंदाजा लगा लीजिये। पूर्व विधायक ने कहा कि लोकतंत्र का जो स्वरूप रामपुर में पेश किया जा रहा है, उससे एक न एक दिन पूरे देश को शर्मिंदा होना पड़ेगा।
इस बीच, आजम खां के बेटे अदीब खां ने पुलिस प्रशासन पर मतदाताओं को डराने-धमकाने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र नहीं है फिर तो सीधे तौर पर भाजपा उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र दे देना चाहिए। लोकतंत्र में इतना जुल्म नहीं होता है कि आप वोट न डालने दें। भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व मंत्री आजम खां को तीन साल की सजा होने के कारण उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी इस सीट पर उपचुनाव के तहत सोमवार को शाम 6 बजे तक मतदान हुआ।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हाजी इकराम कुरैशी की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल
