बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर ने मतदान के प्रति किया जागरूक, DM ने दिखाई रैली को हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने अपने 60 वें स्थापन दिवस पर जहां सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड डोनेट के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं आज मंगलवार को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसे कलेक्ट्रेट से जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

ये भी पढ़ें :--बरेली : सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, पंडाल बनकर तैयार

ये रैली कलेक्ट्रेट से चौपला चौराहे तक निकाली गई। वहीं इससे पहले नागरिक सुरक्षा कोर के आपदा से बचाव के उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। साथ ही बढ़िया कार्य करने नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। 

WhatsApp Image 2022-12-06 at 11.00.21 AM

इस दौरान सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश मिश्रा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर के 60वें स्थापन दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 169 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि आज मतदान के लिए लोगों को जागरूक के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है।

ये भी पढ़ें :-बरेली: महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर को भारतीय वाल्मीकि श्रम समाज ने दी श्रद्धांजलि 

संबंधित समाचार