बरेली : सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, पंडाल बनकर तैयार

बरेली : सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, पंडाल बनकर तैयार

पंडाल में लगभग 25 हजार से लेकर 30 हजार लोगों के बैठेने का इंतजाम किया गया है।पंडाल को वाटर प्रूफ, फायर प्रूफ व हीट प्रूफ बनाया गया है। पंडाल को जर्मन हैंगर तरीखे से बनाया जा रहा है।

बरेली,अमृत विचार। सात दिसंबर को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। वह इस जनसभा को बरेली कॉलेज के मैदान से संबोधित करेंगे। इसको लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रहीं हैं। मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर को भारतीय वाल्मीकि श्रम समाज ने दी श्रद्धांजलि 

30 हजार लोगों के बैठेने का इंतजाम
पंडाल का ठेका मुजफ्फरनगर के गांधी टेंट हाउस को दिया गया है। इस बारे में ठेकेदार प्रवीन जैन ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पंडाल में लगभग 25 हजार से लेकर 30 हजार लोगों के बैठेने का इंतजाम किया गया है। पंडाल को वॉटर प्रूफ, फायर प्रूफ व हीट प्रूफ बनाया गया है। पंडाल को जर्मन हैंगर तरीके से बनाया जा रहा है।

Untitled

कॉलेज में किया जा रहा डेटिंग पेंटिंग का  काम
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बरेली कॉलेज के रंग-रूप को चमाकाया जा रहा है। धूल फांकती दीवारों को का रंगरोहन किया जा रहा है। मंच से लेकर कॉलेज की दीवारों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। 

WhatsApp Image 2022-12-06 at 11.41.39 AM

ये भी पढ़ें:-बरेली: एक लाख में से लैंडलाइन फोन बचे तीन हजार, पोल यातायात में बाधा बने